जयपुर, दिव्य राष्ट्र/ सेंट एंजेला सोफिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का शताब्दी वर्ष समारोह शनिवार को महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके मुख्य आकर्षण के तौर पर स्कूल से जुड़े सभी ऑटो ड्राइवरों की माताओं व पत्नियों का सम्मान किया जाएगा। इनके लिए स्कूल परिसर में खेलकूद, नृत्य व संगीत सहित कई अन्य मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा।
स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिंथिया ने जानकारी दी कि वसुधा जन विकास संस्थान की डायरेक्टर और एसोचैम वुमन विंग, राजस्थान की को-चेयर मोना शर्मा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। वे समारोह में स्कूल की बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देंगी।