क्विपो, वनकम्पाइलर और वाहन बाजार की साझेदारी में आयोजित एक राष्ट्रव्यापी हैकथॉन, जहाँ मिलेगा वास्तविक जगत की चुनौतियों को हल करने का मौका
नई दिल्ली,, दिव्यराष्ट्र*/बाइट एक्सएल, इंजीनियरिंग शिक्षा के क्षेत्र में भारत की एक सबसे तेज़ी से बढ़ती एडटेक कंपनी, ने अपने प्रमुख राष्ट्रीय हैकथॉन – हैक एक्सल ईरेट के शुभारंभ की घोषणा की है। हैक एक्सल ईरेट में भाग लेकर देश भर के छात्र नवप्रवर्तक उभरती प्रौद्योगिकियों की सहायता से वास्तविक दुनिया की समस्याओं का समाधान करने की चुनौती अपनाएंगे।
क्विपो, वनकम्पाइलर और वाहन बाजार के साथ साझेदारी में आयोजित इस हैकथॉन में इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का समाधान करने, व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने, उद्योग जगत के अग्रणियों के साथ संपर्क बनाने और कंपनियों में इंटर्नशिप पाने और करियर बनाने का अवसर मिलेगा।
हैकाथॉन तीन चरणों में संचालित होगा। पहला राउंड 27 से 28 सितंबर 2025 तक होगा, जिसमें 36 घंटे का एक वर्चुअल इवेंट आयोजित किया जाएगा, जहाँ टीमें अपने प्रोटोटाइप और डेमो वीडियो प्रस्तुत करेंगी। दूसरा राउंड 10 अक्टूबर, 2025 को हैदराबाद में ऑनसाइट किया होगा, जहाँ चुनी गई टीमें पार्टनर कंपनियों के मार्गदर्शन में निम्बस (बाइट एक्सएल के स्वामित्व वाला लर्निंग एवं डेवलपमेंट प्लेटफ़ॉर्म) पर उन्नत समाधान विकसित करेंगी। ग्रैंड फिनाले 11 अक्टूबर, 2025 को हैदराबाद में आयोजित होगा, जहाँ फाइनलिस्ट एक प्रतिष्ठित जूरी के समक्ष अपने समाधान प्रस्तुत करेंगे। प्रतिभागियों को समग्र ₹1.75 लाख का पुरस्कार, अर्थात, प्रथम स्थान के लिए ₹1,00,000, दूसरे स्थान के लिए ₹50,000 और तीसरे स्थान के लिए ₹25,000 का पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।
हैक एक्सल ईरेट का लक्ष्य केवल प्रतिस्पर्धा आयोजित करना ही नहीं बल्कि शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटकर रोज़गार सृजन करना भी है। छात्र साझेदार संगठनों के साथ मेंटरशिप, नेटवर्किंग की सहायता से और करियर के अवसर पाकर भविष्य के लिए तैयार पेशेवर बनते हैं।
बाइट एक्सएल के सीईओ एवं सह-संस्थापक करुण ताडेपल्ली ने कहा, “हैकथॉन छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने, वास्तविक जगत की चुनौतियों पर काम करने और उद्योग जगत में अपनी पहचान बनाने का एक शक्तिशाली मंच प्रदान करता है। हैक एक्स एल ईरेट के माध्यम से हम उद्योग-शिक्षा जगत के संबंधों को अधिक गहरा बना रहे हैं और छात्रों को इंटर्नशिप, मेंटरशिप और करियर के अवसर प्रदान कर रहे हैं।”
भारत भर के अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग छात्रों के लिए पंजीकरण अब खुले हैं।