दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: अब लक्ज़री रिसॉर्ट का मालिक बनना और इसका आनंद उठाना आसान हो गया है। भारत में ब्रांडेड रिसॉर्ट्स के अंदर सेल्स-लीज़-बैक मॉडल पर ‘प्रॉप्टीयो’ लांच किया गया है। यह को-ऑनरशिप मॉडल है। ब्रांडेड रिसॉर्ट्स में असीम संभावना देखते हुए विशेष रूप से तैयार प्रॉप्टीयो दो या चार लोगों को एक ही प्रीमियम यूनिट का को-ऑनर बनने का गौरव देता है। इनमें प्रत्येक अपने लाभ के हकदार होंगे और प्रत्येक के स्वतंत्र अधिकार होंगे।
लॉन्च के अवसर पर मुख्य परिचालन अधिकारी श्री पुनीत माहेश्वरी ने कहा, ‘‘प्रॉप्टीओ एक आम इंसान को रिसॉर्ट का मालिक बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम है। हमारा मानना है कि हॉस्पिटैलिटी में निवेश का भविष्य इसकी सुलभता बढ़ाने और नवाचार करने में है। हम इस मॉडल के माध्यम से एसएलबी मॉडल पर निवेश के साथ अधिक से अधिक निवेशकों के लिए ब्रांडेड रिसॉर्ट की दुनिया के द्वार खोल रहे हैं। साथ ही अपने सेल्स पार्टनर को उनकी पहुँच और आमदनी बढ़ाने में सक्षम बना रहे हैं। यह सभी के लिए लाभदायक है।’’
प्रॉप्टीयो में लाइफस्टाइल संबंधी कई विशेष सुविधाएं हैं। इनमें देश-विदेश में आवास, क्लब, खान-पान पर छूट, रिसॉर्ट के खास कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए पर्याप्त छूट उपलब्ध होंगे। यहां निवेश करने और भुगतान की अवधि पूरी होने के बाद आकर्षक कीमत पर बायबैक का विकल्प भी है। साथ ही, अपनी सुविधा से भुगतान की योजना और फिर फुल ऑनरशिप या फाइन एसर्स के नियमित निवेश उत्पादों में बदलने का विकल्प भी है। यह मॉडल ब्रांडेड रिसॉर्ट्स में निवेश की नई परिभाषा कर रहा है। खास कर छोटे निवेशकों को लक्ज़री हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करता है।
प्रॉप्टीओ में एक यूनिक सेल्स-लीज़-बैक मॉडल भी है, जो को-ऑनरों को लीज़बैक का लाभ सुरक्षित रखते हुए अपने हिस्से को मोनेटाइज करने का विशेष लाभ देता है। यह नकद प्राप्ति और लाइफस्टाइल दोनों का आनंद देता है। इस हाइब्रिड मॉडल में सब के अनुकूल होने, निवेश के बढ़ने के साथ-साथ आनंददायक लक्जरी जैसे बेजोड़ लाभ हैं।