
‘अवसर मिल रहा है तो ज्यादा सोचो मत, चेंप हो जाओ’ — अमन गुप्ता
जोधपुर, 1 सितंबर। जीत यूनिवर्स के ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘आरंभ—2025’ के तहत सोमवार को प्रसिद्ध भारतीय ब्रांड बोट के को—फाउंडर व सीएमओ अमन गुप्ता स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने अनुभव के आधार पर एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि यह तकनीक की दुनिया है, आगे की पांच साल में तकनीक बहुत अधिक एडवांस होने वाली है। आने वाली पीढ़ी और अधिक स्मार्ट होगी। मैं देखता हूं कि आजकल 10 साल के बच्चे बहुत एडवांस हैं, वे शार्क टैंक देख रहे हैं, आपका कॉम्पिटिशन उनसे होने वाला है। आज के दौर में एआई की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए इस पर खूब टाइम इन्वेस्ट करो।
अमन गुप्ता ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि जहां भी अवसर मिल रहा है, ज्यादा मत सोचो, उसे लपक लो और चेंप हो जाओ। रिजेक्शन से डरो मत, इससे काफी कुछ सीखने को मिलता है।
आप किसी भी सफल शख्सियत को देखो तो यह सोचो कि वह कर सकता है तो ‘हम भी बना लेंगे।’
आपको जो पसंद है वहीं करा। आपके पास यह बिल्कुल सही टाइम है, चार साल की कॉलेज लाइफ के दौरान यह एक्सप्लोर करो कि आपकी किसमें रुचि है और आपको लाइफ में क्या करना है। देश के अधिकांश युवाओं को यह पता नहीं है कि उन्हें क्या करना है। मैं भी ऐसा ही था। पापा के बोलने पर मैं 23 वर्ष की उम्र में सीए बना, लेकिन उसके बाद मुझे पता चला कि मुझे यह पसंद नहीं है। फिर बैंकिंग सेक्टर में काम किया, चार बिजनेस ट्राय किए उनमें फेल हुआ और फिर 2016 में बोट की शुरुआत की।
मैं मध्यमवर्गीय परिवार से हूं, मेरे पास बिजनेस का कोई बैकग्राउंड नहीं था, सफल होने के लिए ये कोई मायने नहीं रखते, सिर्फ आपका आइडिया और उस पर की गई मेहनत की काम आती है। अमन ने जयपुर की कंपनी मिनिमलिस्ट का उदाहरण देते हुए बताया कि सिर्फ पांच साल पहले शुरू हुई कंपनी चार हजार करोड़ में बिकी है।