xr:d:DAFRVjfD-gM:2,j:40316258989,t:22110806
देश में ईवी ओनरशिप के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा
नई दिल्ली, दिव्यराष्ट्र/ बोल्ट.अर्थ,जो भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी ) चार्जिंग नेटवर्क ने ईवी थ्री-व्हीलर वाहन निर्माण में वैश्विक लीडर अतुल ग्रीनटेक प्रा. लिमिटेड के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी का उद्देश्य पूरे देश में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी ) ओनरशिप के अनुभव को और भी बेहतर बनाना है। इस साझेदारी के तहत देशभर में पहली बार ऐसा होम चार्जिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसमें हर ईवी खरीदने वाले को उसके साथ ही प्रोफेशनल रूप से लगाया गया
इसका उद्देश्य भारत में ईवी अपनाने की दो बड़ी चुनौतियों: जैसे भरोसेमंद चार्जिंग सुविधा की कमी और उपभोक्ताओं के आत्मविश्वास की कमी को दूर करना है।
बोल्ट.अर्थ इस साझेदारी में अपने व्यापक अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ जुड़ रहा है, कंपनी अब तक 1,800 से ज़्यादा शहरों में 1,00,000 से ज़्यादा चार्जर लगा चुकी है।
बोल्ट.अर्थ के सीईओ और संस्थापक एस राघव भारद्वाज ने कहा है कि, “हम अब तक 1,800 से ज़्यादा शहरों और कस्बों में 1,00,000 से ज़्यादा ईवी चार्जर लगा चुके हैं, जिससे हम चार्जिंग को हर जगह उपलब्ध कराने के अपने लक्ष्य के और करीब पहुँच गए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इस साझेदारी के ज़रिए हमारा लक्ष्य ईवी चार्जिंग को उतना ही आसान और भरोसेमंद बनाना है, जितना अपने फ़ोन को चार्ज करना होता है।”