दिव्यराष्ट्र, नई दिल्ली: भारती एंटरप्राइजेज की फ़िलैंथ्रपी शाखा, भारती एयरटेल फाउंडेशन ने आज अपनी प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षक शोध संगोष्ठी CONVOKE 2025 का आयोजन नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया में सफलतापूर्वक किया।
इस संगोष्ठी में देश भर से शिक्षक, प्रशिक्षु शिक्षक, नीति-निर्माता, शिक्षा विशेषज्ञ एवं विभिन्न सहयोगी एकत्र हुए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की दृष्टि के अनुरूप यह प्रदर्शित करना था कि कक्षा-आधारित शोध एवं नवाचारी प्रथाएँ किस प्रकार बेहतर शिक्षण विधियों और उत्कृष्ट अधिगम परिणामों को बढ़ावा दे सकती हैं। वर्ष 2016 में आरंभ हुआ CONVOKE, फ़ाउंडेशन की उस प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है, जिसके अंतर्गत शिक्षकों को शिक्षा प्रणाली में सुधार और नवाचार की प्रक्रिया के केंद्र में रखा गया है तथा विद्यालयों में सतत अधिगम की संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाता है।
इस वर्ष के संस्करण में शिक्षकों के नेतृत्व में किए गए क्रियात्मक शोध अध्ययनों पर विशेष बल दिया गया। देश के 16 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से शिक्षकों और प्रशिक्षु शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत 151 शोध पत्रों में से चार राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट विजेताओं को सम्मानित किया गया। इन चयनित परियोजनाओं ने कक्षा शिक्षण प्रक्रियाओं और छात्र अधिगम परिणामों में स्पष्ट एवं प्रमाण-आधारित सुधार को प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में TheTeacherApp पर टीएलएम लीग अवॉर्ड्स भी प्रदान किए गए। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म, भारती एयरटेल फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत के शिक्षकों को उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षिक सामग्री एवं व्यावहारिक उपकरण आजीवन निःशुल्क उपलब्ध कराता है। इस वर्ष टीएलएम लीग को 26 राज्यों से 1,728 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से कठोर बहु-स्तरीय मूल्यांकन के बाद 14 शिक्षण-अधिगम सामग्रियों (TLM) को विजेता घोषित किया गया। इन पुरस्कारों से उन शिक्षकों को सम्मान मिला जिन्होंने कक्षा की वास्तविक चुनौतियों के अनुरूप नवोन्मेषी शिक्षण-अधिगम सामग्रियां तैयार की।
समापन भाषण में भारती एंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष एवं भारती एयरटेल फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष श्री राकेश भारती मित्तल ने कहा: “आज शिक्षकों को सशक्त बनाना 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक है, जहाँ शिक्षा राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि की नींव बने। सत्य भारती स्कूलों, क्वालिटी सपोर्ट प्रोग्राम और TheTeacherApp के माध्यम से हम शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण एवं संसाधन प्रदान करते हैं। CONVOKE एवं टीएलएम लीग जैसे प्रयास इन पहलों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों को कक्षा शिक्षण में सार्थक परिवर्तन लाने वाले वास्तविक नवप्रवर्तक के रूप में स्थापित करते हैं।”
संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथियों ने भी संबोधन किया, जिनमें सीबीएसई के निदेशक (प्रशिक्षण) श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, नीति आयोग में शिक्षा एवं कौशल विकास के ओएसडी लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र वर्मा, तथा पल्लवन लर्निंग सिस्टम्स के निदेशक श्री अरुण कपूर शामिल थे। उन्होंने स्कूली शिक्षा को सुदृढ़ करने में साक्ष्य-आधारित एवं शिक्षक-नेतृत्व वाली पहलों के महत्व पर बल दिया।
CONVOKE एवं टीएलएम लीग अवॉर्ड्स के माध्यम से भारती एयरटेल फाउंडेशन ने शिक्षण गुणवत्ता उन्नयन एवं कक्षा अनुभवों को भारत की शिक्षा सुधार यात्रा में शामिल करने की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया। CONVOKE, ‘नई शिक्षा नीति–2020’ के लक्ष्यों को साकार करने की दिशा में शिक्षकों के व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देता है, विद्यालय स्तर पर वैज्ञानिक चिंतन को प्रोत्साहित करता है तथा कक्षा-आधारित क्रियात्मक शोध की संस्कृति को स्थापित करता है—जिससे शिक्षक इनॉवेशन के लिए प्रेरित होकर कक्षा अभ्यास में निरंतर सुधार ला पाते हैं। TheTeacherApp इस प्रभाव को और व्यापक बनाता है, जहाँ शिक्षक स्थानीय रूप से उपयोगी संसाधनों को साझा कर सकते हैं, सहकर्मियों से सीख सकते हैं तथा कक्षा शिक्षण को सुदृढ़ बना सकते हैं। यह प्लेटफ़ॉर्म केवल सीखने-सिखाने की सामग्री देखने तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता और योगदान पर आधारित है।