
दिव्यराष्ट्र, जयपुर: भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी), पिछले एक दशक में यूनिवर्सल बैंक में ट्रांजिशन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से इन-प्रिंसिपल अप्रूवल प्राप्त करने वाला पहला बैंक है। एयू एसएफबी ने आज ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में ‘एयू मल्टी-करेंसी फॉरेक्स कार्ड’ लॉन्च करने की घोषणा की है। यह फॉरेक्स कार्ड अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बेजोड़ सुविधा, सुरक्षा और वैश्विक पहुंच प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
एयू मल्टी-करेंसी फॉरेक्स कार्ड की मुख्य विशेषताएँ:
- एक ही कार्ड में अधिकतम छह करेंसी* लोड करने की सुविधा
- लॉक-इन एक्सचेंज रेट, जिससे करेंसी में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा
- दुनिया भर में कई एटीएम और मर्चेंट्स पर स्वीकार्यता
- चिप और पिन, टैप-एंड-पे और इंटेलिजेंट करेंसी सिलेक्शन के जरिए सुरक्षित भुगतान
- 24×7 कस्टमर केयर सपोर्ट
- 24×7 वैल्यू एडेड सर्विसेज जैसे इमरजेंसी कैश असिस्टेंस, एम्बेसी सपोर्ट आदि
- निःशुल्क फॉरेक्स कार्ड इंश्योरेंस और विशेष ट्रैवल ऑफर्स
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा: “हमें मास्टरकार्ड के साथ मिलकर ‘एयू मल्टी-करेंसी फॉरेक्स कार्ड’ लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह कार्ड केवल पेमेंट का एक साधन नहीं है, बल्कि एक असली ट्रैवल कम्पैनियन के रूप में डिज़ाइन किया गया है, जो सुरक्षा, लचीलापन और विश्वस्तरीय सहायता का संगम है। मल्टी-करेंसी लोडिंग, लॉक-इन एक्सचेंज रेट, इमरजेंसी कैश सपोर्ट और 24×7 कस्टमर केयर जैसी सुविधाओं के साथ हम अपने ग्राहकों को विदेश यात्रा के दौरान आत्मविश्वास और सुविधा प्रदान करना चाहते हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में हमारा ध्यान हमेशा ग्राहकों को प्रभावी वित्तीय समाधान देने और उनके जीवन में स्थायी मूल्य जोड़ने पर केंद्रित रहता है।”
मास्टरकार्ड, दक्षिण एशिया के डिवीजन प्रेसिडेंट गौतम अग्रवाल ने कहा: “यात्रा का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि लोग देश की सीमाओं के पार भी आत्मविश्वास और आसानी से कैसे आगे बढ़ सकते हैं। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ यह साझेदारी और मल्टी-करेंसी फॉरेक्स कार्ड इसी दिशा में एक कदम है—जो वैश्विक स्वीकार्यता को इंटेलिजेंट, सुरक्षित और सहज भुगतान तकनीक से जोड़ता है। हम मिलकर न सिर्फ ट्रैवल ट्रांजैक्शन्स को बेहतर बना रहे हैं, बल्कि भारतीय यात्रियों की नई पीढ़ी के लिए एक अधिक स्मार्ट और जुड़ी हुई दुनिया का निर्माण भी कर रहे हैं।”