चार्ट-टॉपिंग गायक-गीतकार अनुव जैन अपने अब तक के सबसे महत्वाकांक्षी संगीतमय अभियान, उनके डेब्यू वर्ल्ड टूर, ‘दस्तखत’ पर निकलने वाले हैं। यह टूर न केवल उनकी कलात्मक विकास का एक निर्णायक क्षण है बल्कि भारतीय इंडिपेंडेंट म्यूज़िक के लिए भी एक माइलस्टोन है, जो इस शैली की रीमार्केबल राइज़ को समर्पित है। दस्तखत वर्ल्ड टूर का आयोजन जयपुर में 20 फरवरी 2026 को होगा।
दस्तखत वर्ल्ड टूर का भारत चरण, जिसे टीम इनोवेशन और ट्राइबवाइब एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस और प्रमोट किया जा रहा है, जनवरी 2026 में शुरू होगा, और यह नई दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, चंडीगढ़, हैदराबाद, इंदौर, मुंबई, जयपुर और बेंगलुरु होते हुए फरवरी 2026 में समाप्त होगा।
अनुव जैन बताते हैं, “दस्तखत ऐसा महसूस होता है जैसे मैं एक ऐसे किस्से पर अपना नाम लिख रहा हूँ जो सालों पहले शुरू हुआ था — ऐसा किस्सा जो हर उस व्यक्ति के साथ लिखा जा रहा है जो मेरी बातें सुनता है, साथ गाता है, या मेरे गीतों के माध्यम से कुछ महसूस करता है। यह टूर सिर्फ प्रदर्शनियों की एक श्रृंखला नहीं है; यह एक आलिंगन है, जहाँ से मैं आया हूँ, और जहाँ यह संगीत आगे जाएगा।”
भारत-हिस्से के टूर के टिकटों की एक्सक्लूसिव प्री-सेल HSBC क्रेडिट और डेबिट कार्डधारकों के लिए 22 नवम्बर 2025, 12 PM IST से 24 नवम्बर 2025, 12 PM IST तक लाइव रहेगी। इसके बाद 24 नवम्बर 2025 को 2 PM IST से टिकट्सकीजनरलऑनसेलशुरू होगी। टिकट विशेष रूप से बुकमायशो पर उपलब्ध होंगे, जो भारत का प्रमुख एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है।
अनुव के विशाल युवाओं के फैनबेस को ध्यान में रखते हुए, प्रमोटरों ने सभी शहरों में विशेष स्टूडेंट टिकट कैटेगरीज़ भी पेश की हैं, जिनकी कीमतें INR 999/- से शुरू हो रही हैं, जिससे देश भर के फैंस के लिए व्यापक उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।