जयपुर, दिव्यराष्ट्र*:/ महेश्वरी पब्लिक स्कूल, अजमेर रोड, बगरू में चिल्ड्रन्स डे के उपलक्ष्य में एनूअल स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट फिजिकल एजुकेशन ऐंड स्पोर्ट्स विभाग के डॉ. सुबीर देबनाथ थे और स्पेशल गेस्ट सीए श्री अतुल कुमार साबू रहे। कार्यक्रम में माहेश्वरी समाज की एजुकेशन कमेटी के महससचिव शिक्षा श्री कमल कुमार सोमानी, विद्यालय सचिव श्री सुरेंद्र काबरा, कोषाध्यक्ष श्री अरुण कुमार मालू, भवन सचिव श्री गिरिराज लढ्ढा—और प्राचार्या श्रीमती दलजीत सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की डांस और योग परफॉर्मेंस से हुई, जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
इसके बाद अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चों के लिए कई मनोरंजनात्मक खेल एवं दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें लेमन एंड स्पून रेस, थ्री-लेग रेस, बैलून रेस, थ्रैड रेस, फ्रॉग जंप, ड्रेस अप रेस, कलर पिकअप रेस आदि प्रमुख आकर्षण रहे।
कार्यक्रम में पैरेंट्स ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं बच्चों को चीयर करने के साथ-साथ कई मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेकर उन्होंने भी अपने बचपन की यादें ताज़ा करी। इस दौरान मैदान में जोश, उत्साह और स्पोर्ट्समैनशिप का अद्भुत संगम देखने को मिला।
प्रतियोगिताओं में विजेता स्टूडेंट्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
स्पेशल गेस्ट अतुल साबू ने बताया कि यह आयोजन बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ ही उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर भी था। साथ ही स्पोर्टसमैन स्पिरिट से बच्चों में विपरीत परिस्थितियों से आसानी से निपटने की कला भी विकसित होती है।
स्पोर्टस डे के दौरान उत्साह, उमंग और अनुशासन का शानदार मेल रहा, जो स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।