जयपुर। पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (पीआईईटी) में ‘इनफार्मेशन मैनेजमेंट एंड मशीन इंटेलिजेंस’ विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हाइब्रिड मोड पर आयोजित की गई। इसमें भारत सहित पांच देशों के शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन एक सशक्त वैश्विक शोध मंच के रूप में उभरा।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ. शेंग लंग पेंग एवं गेस्ट ऑफ ऑनर ह्सुन फेन हसीह रहे। आयोजन के दौरान छह अंतरराष्ट्रीय कीनोट व्याख्यान आयोजित किए गए, जिन्हें डॉ. ज़्दज़िस्लाव पोल्कोव्स्की, डॉ. साइमन मुचिनेन्यिका, डॉ. मारेक, डॉ. रोमन, डॉ. अजय रॉय एवं डॉ. अनुराधा कर जैसे प्रतिष्ठित वक्ताओं ने संबोधित किया।
उद्घाटन अवसर पर मेजबान पीआईईटी के प्रिंसिपल व डायरेक्टर डॉ. दिनेश गोयल, रजिस्ट्रार डॉ. बलवान तथा सम्मेलन सह-अध्यक्ष एवं सीएसई के एचओडी डॉ. अनिल कुमार सहित संस्थान के वरिष्ठ फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस का संचालन ऑर्गेनाइजिंग चेयर डॉ. उदय प्रताप सिंह और टेक्निकल चेयर विवेक सक्सेना के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कॉन्फ्रेंस में कुल 12 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें एआई, मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, सूचना प्रबंधन एवं मशीन इंटेलिजेंस से जुड़े नवीन शोध कार्य प्रस्तुत किए गए। इन सत्रों की अध्यक्षता डॉ. श्याम सुंदर अग्रवाल, डॉ. आशीष तिवारी, डॉ. नीरज कुमार वर्मा, डॉ. निधि मलिक, डॉ. मिताली चुघ, डॉ. मोहित तिवारी सहित 20 से अधिक सत्र अध्यक्षों एवं सह-अध्यक्षों ने की। सम्मेलन में सैकड़ों शोधार्थी, फैकल्टी मेंबर व स्टूडेंट प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन माध्यम से जुड़े।
कॉन्फ्रेंस ने दो दिनों में 6 कीनोट व्याख्यान, 12 तकनीकी सत्र और बहु-देशीय सहभागिता ने यह स्पष्ट किया कि यह मंच शैक्षणिक उत्कृष्टता, वैश्विक सहयोग और शोध-आधारित नवाचार को बढ़ावा देने में प्रभावी साबित हुआ है।