Home एजुकेशन वैश्विक मंच पर डाइस ने जीता एफटीसी वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब

वैश्विक मंच पर डाइस ने जीता एफटीसी वर्ल्ड रोबोटिक्स खिताब

34 views
0
Google search engine

अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड चैम्पियनशिप में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की दोनों टीमों ने रचा इतिहास

मुंबई , दिव्यराष्ट्र/ (धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डाइस), मुंबई की दो रोबोटिक्स टीमों – टीम मैट्रिक्स और टीम यूरेका – ने फर्स्ट टेक चैलेंज वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2025 में इतिहास रच दिया है। दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने थीं, और टीम मैट्रिक्स ने जीत दर्ज कर भारत को पहली बार यह खिताब दिलाया।

यह प्रतियोगिता अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हुई, जहां 30 से ज़्यादा देशों की 256 टीमें ने हिस्सा लिया। टीम मैट्रिक्स पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और फाइनल में 541 अंकों का शानदार स्कोर बनाया। उन्हें थिंक अवॉर्ड में भी दूसरा स्थान मिला। टीम यूरेका ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कनेक्ट अवॉर्ड जीता।

भारत में हुए राष्ट्रीय मुकाबलों में भी दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया था। डाइस का रोबोटिक्स प्रोग्राम 2018 में शुरू हुआ था, और कुछ ही सालों में स्कूल की टीमें राष्ट्रीय और अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकने लगी हैं।

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन नीता एम. अंबानी ने कहा, “दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों के बीच हमारी दोनों एफटीसी टीमें फाइनल तक पहुँचीं और एक-दूसरे से मुकाबला किया। हमें गर्व है कि हमारी एक टीम ने विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here