Home Automobile news निसान ने भारतीय सेनाओं के लिए नई निसान मैग्नाइट की बुकिंग पर...

निसान ने भारतीय सेनाओं के लिए नई निसान मैग्नाइट की बुकिंग पर ‘बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा की पेशकश की

84 views
0
Google search engine

दिव्यराष्ट्र, ग्रुरुग्राम: निसान मोटर इंडिया (एनएमआईपीएल) ने इस महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी रक्षा बलों (भारतीय थल सेनाभारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना)केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के जवानों के लिए अपनी बेस्टसेलिंग एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की बुकिंग पर बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा की पेशकश की है। सीएसडी एएफडी पोर्टल (www.afd.csdindia.gov.in) के माध्यम से बुकिंग पर बोनांजा और सीएसडी के तहत टैक्स में छूट का लाभ लिया जा सकता है। निसान ने देशभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के लिए भी ऑफर की पेशकश की है।

दिसंबर, 2020 में भारत में अपनी लॉन्चिंग के बाद से निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय बी-एसयूवी बनी हुई है। इसने घरेलू एवं निर्यात बाजार में 1.5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह उल्लेखनीय आंकड़ा भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में गेम-चेंजर के रूप में निसान मैग्नाइट की भूमिका की पुष्टि करता है। अक्टूबर, 2024 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से नई निसान मैग्नाइट ने भी 10,000 से ज्यादा बुकिंग का आंकड़ा छू लिया है।

बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा लॉन्च करने के मौके पर निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्स ने कहा, ‘हम इस साल अपने गणतंत्र के 76वें वर्ष में कदम रखने जा रहे हैं। इस मौके पर अपने सैन्य बलोंकेंद्रीय अर्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों के जवानों को विशेषरूप से सिर्फ उनके लिए तय की गई कीमतों पर अपनी फ्लैगशिप एसयूवी नई निसान मैग्नाइट की पेशकश करते हुए हम सम्मानित अनुभव कर रहे हैं। यह विशेष बोल्ड फॉर द ब्रेव’ रिपब्लिक बोनांजा हमारे देश की रक्षा करने वाले इन सच्चे हीरो के समर्पण एवं त्याग के प्रति हमारे सम्मान एवं आभार का प्रतीक है। मैग्नाइट को बोल्ड एवं एक्स्ट्रीम परिस्थितियों में परखा गया है और इसकी यही खूबी इन जवानों के लिए इसे सच्चा साथी बनाती है। इस पहल के माध्यम से हमारा लक्ष्य नई निसान मैग्नाइट को उन लोगों की आसान में पहुंच में लाना है जो हमारी आजादी की रक्षा में समर्पित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here