
विनर लिस्ट जारी! ‘लापता लेडीज’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर (मेल), वहीं ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ने जीता बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स)
मुंबई,, दिव्यराष्ट्र*: 70वां हुंडई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 विद गुजरात टूरिज्म, 11 अक्टूबर की रात अहमदाबाद के ईका एरिना, कांकरीया लेक में चमक उठा। इस खास रात में बॉलीवुड के बड़े सितारे, शानदार परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाले ट्रिब्यूट्स देखने को मिले। यह एक ऐसा एडिशन रहा जिसने हिंदी सिनेमा की बेहतरीन प्रतिभा और क्रिएटिविटी का जश्न मनाया।
‘लापता लेडीज’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। अभिषेक बच्चन को ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के लिए और कार्तिक आर्यन को ‘चंदू चैंपियन’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड संयुक्त रूप से मिला। आलिया भट्ट को ‘जिगरा’ के लिए बेस्ट एक्टर (फीमेल) अवॉर्ड मिला। ये शाम टैलेंट, ग्लैमर और सिनेमा की शानदार उपलब्धियों को समर्पित रही।
शाम की शुरुआत एक शानदार ड्रोन शो से हुई, जिसने अहमदाबाद के आसमान को रोशनी से भर दिया। इस शो में दशकों के दौरान हिंदी सिनेमा के सफर को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया। इसके बाद माहौल में जोश और ग्लैमर भर गया, जब शाहरुख खान ने ‘जवान’ के टाइटल ट्रैक पर ग्रैंड एंट्री ली और सितारों से सजी इस रात की शुरुआत को और भी खास बना दिया।
अक्षय कुमार ने अपने आइकॉनिक गाने ‘तुम दिल की धड़कन में रहते हो’ से परफॉर्मेंस की शुरुआत की और इसे फिल्मफेयर को समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘चुरा के दिल मेरा’ और ‘भूल भुलैया’ पर जोरदार परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपना एनर्जेटिक एक्ट ‘अजे रोकड़ा ने उधार काले’ पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर करते हुए खत्म किया।
अनन्या पांडे ने ‘ढोलिडा’, ‘उड़ी उड़ी जाए’ और ‘नगाड़े संग ढोल’ जैसे गानों पर परफॉर्म करते हुए गुजरात की रंगीन धड़कन और विरासत को सलाम किया। माहौल में और रौनक तब आई जब शाहरुख खान और करण जौहर भी स्टेज पर आ गए और ‘गुज्जू’ की धुन पर जमकर थिरके, जिससे दर्शक झूम उठे।
कृति सेनन ने ज़ीनत अमान को ग्लैमरस ट्रिब्यूट दिया और उनके मशहूर गानों जैसे ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’, ‘आप जैसा कोई मेरी ज़िंदगी में आए’ और ‘लैला ओ लैला’ पर परफॉर्म किया। अभिषेक बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन को खास अंदाज़ में सम्मान दिया और ‘अपनी तो जैसे तैसे’, ‘खइके पान बनारस वाला’ और ‘जुम्मा चुम्मा’ जैसे हिट गानों पर परफॉर्म किया।
सिद्धांत चतुर्वेदी ने बॉलीवुड के डांस लीजेंड्स को सलाम किया और ‘चाहे कोई मुझे जंगली कहे’, ‘जूली जूली’, ‘आप के आ जाने से’ और ‘दिल ने दिल को पुकारा’ जैसे सदाबहार गानों पर जबरदस्त डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया।
एक भावुक पल तब आया जब पूरे ऑडिटोरियम ने शाहरुख खान के साथ मिलकर अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस खास मौके पर जया बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा भी दर्शकों में मौजूद थीं।
शाम का सबसे भावुक और यादगार पल तब आया जब शाहरुख खान और काजोल स्टेज पर साथ आए और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कुछ कुछ होता है’ के अपने मशहूर ऑन-स्क्रीन पलों को दोबारा जिया। दर्शकों में पुरानी यादें ताज़ा हो गईं।
रात में सरप्राइज तब और बढ़ा जब होस्ट मनीष पॉल दर्शकों के बीच पहुंचे और संजू राठौड़ को परफॉर्म करने के लिए स्टेज पर बुलाया। उन्होंने ‘शैकी शैकी’ और ‘गुलाबी साड़ी’ जैसे अपने हिट गानों से एरिना में जबरदस्त माहौल बना दिया।
इसके बाद बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड जीतने के बाद राजकुमार राव ने स्टेज पर शाहरुख खान और मनीष पॉल के साथ एक हल्का-फुल्का पल साझा किया। तीनों ने ‘स्त्री 2’ के ‘आई नई’ गाने का हुक स्टेप करके दर्शकों को खूब खुश किया।
रात का सबसे इमोशनल पल तब आया जब अभिषेक बच्चन को अपने करियर का पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड बेस्ट एक्टर (मेल) के लिए ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ पर मिला। उन्होंने स्टेज पर दिल से भरा हुआ स्पीच दिया, जिस पर दर्शकों और साथियों ने खूब तालियां बजाईं।
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स ने इस बार कई कैटेगरी में बेहतरीन टैलेंट को सम्मानित किया। एक्टिंग कैटेगरी में राजकुमार राव को ‘श्रीकांत’ के लिए बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिला, जबकि प्रतिभा रांता को ‘लापता लेडीज’ में शानदार परफॉर्मेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड मिला। रवि किशन को ‘लापता लेडीज’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) और छाया कदम को इसी फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला।
बेस्ट फिल्म (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ को मिला। वहीं ‘लापता लेडीज’ के लिए किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड दिया गया, जिन्हें उनकी उम्दा कहानी और डायरेक्शन के लिए सम्मानित किया गया।
म्यूज़िक कैटेगरी में राम संपत को बेस्ट म्यूज़िक एल्बम का अवॉर्ड मिला। प्रशांत पांडे को बेस्ट लिरिक्स के लिए सम्मानित किया गया। अरिजीत सिंह को ‘सजनी’ और मधुबंती बागची को ‘आज की रात’ गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) और बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड मिला। इन गानों ने पूरे देश के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई।
टेक्निकल और राइटिंग अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई थी, जिन्हें इस अवॉर्ड नाइट में भी सम्मानित किया गया। इनमें ‘किल’, ‘लापता लेडीज’, ‘आर्टिकल 370’, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में शामिल थीं, जिन्हें अपनी कलात्मक और तकनीकी उत्कृष्टता के लिए सराहा गया।