
उदयपुर, दिव्यराष्ट्र/: नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ, लियों का गुड़ा में 44 वें दो दिवसीय दिव्यांग एवं निर्धन नि:शुल्क सामूहिक विवाह के दूसरे दिन 51 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र अग्नि की साक्षी में एक-दूसरे का हाथ थामा।
इस अवसर पर बिंदोली व तोरण – सभी 51 जोड़ों की धूमधाम से निकली बिंदोली के साथ विवाह समारोह की शुरुआत हुई। विवाह की पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे दूल्हा-दुल्हन की बिंदोली के बाद भगवान श्रीनाथजी एवं रामलला की छवि के सानिध्य में दूल्हों ने तोरण रस्म का निर्वाह कर वरमाला की अदायगी के पश्चात् दूल्हा- दुल्हनों ने संस्थान संस्थापक पद्मश्री अलंकृत कैलाश ‘मानव’ व कमला देवी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, निदेशक वंदना अग्रवाल व पलक अग्रवाल की सहायता से दूल्हा- दुल्हन ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर हमसफर बनने की मौन स्वीकृति दी।