जयपुर, दिसंबर 2024.
मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर पूज्य सिंधी पंचायत समिति अग्रवाल फार्म मानसरोवर के द्वारा श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु भवन अग्रवाल फार्म मानसरोवर में श्री महावीर विकलांग समिति के सहयोग से एक निशुल्क विशाल विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर एवं निशुल्क कैंसर जांच कैंप का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अग्रवाल फार्म मानसरोवर मे संरक्षक मुकेश लखयानी ने बताया की, “माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी के जन्म दिवस के उपलक्ष पर निशुल्क विशाल विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर जिसमे क्रत्रिम पैर, बैशाखी, कान की मशीन,क्रत्रिम हाथ,ट्राई साइकिल,वाकर,कैलिपर,व्हीलचेयर का वितरण किया गया।”
इसके साथ ही उन्होंने बताया की, “एस.एम.एस.अस्पताल के सानिध्य में आधुनिक मशीनों एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ द्वारा एक निशुल्क शारीरिक जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे मोबाइल वाहन में स्थापित सभी मशीनों द्वारा नाक, कान, गला, फेफड़े, स्तन में गर्भाशय की निशुल्क जांच किया गया और सेक्टर 8 स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निशुल्क जांच एवं दवाइयां वितरण की जिसमे सेकड़ो वरिष्ठजनों ने इस केम्प का लाभ उठाया।”
इस कार्यक्रम मे सांगानेर विधानसभा के संयोजक श्री प्रकाश तिवारी जी,चेयरमेन एवं पार्षद भारती लखयानी जी, पार्षद मनोज तेजवानी जी,मुख्य संरक्षक सुन्दर ठाकुर जी,अध्यक्ष लालचंद खानवानी जी,निर्मल शर्मा जी,केशा मल जी,शंकर दुलानी जी,एवं समाज के वरिष्ठ जन मौजूद रहे।