
जयपुर। मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने अपने डिफेंस (18 अंक) की बदौलत सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के 38वें मुकाबले में तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 43-32 के अंतर से हरा दिया। यह छह मैचों में पटना की पांचवीं हार है जबकि हरियाणा को इतने ही मैचों में चौथी जीत मिली है।
हरियाणा की जीत में डिफेंस के अलावा शिवम पटारे (15) हीरो बनकर उभरे। साथ ही कप्तान जयदीप और हरदीप ने हाई-5 लगाया। राहुल सेतपाल ने भी चार शिकार किए। पटना के लिए अयान ने सात अंक लिए लेकिन वह नौ बार आउट हुए। मिलन दहिया (5) ने चार अंक की एक रेड के साथ हरियाणा को आलआउट कर पटना की वापसी कराई थी लेकिन इसके बाद पटना हरियाणा को लीड बढ़ाने से नहीं रोक सकी।
विनय ने दो अंक की रेड के साथ शुरुआत कराई औऱ फिर डिफेंस ने अयान को लपक हरियाणा को 3-0 से आगे कर दिया। मनिंदर ने लगातार दो रेड पर अंक लेकर तीन मिनट बाद स्कोर 2-4 कर दिया लेकिन शिवम ने मल्टीप्वाइंटर के साथ हरियाणा को चार अंक से आगे कर दिया। फिर जयदीप ने अयान का शिकार कर फासला 5 का कर दिया। मिलन द्वारा रिवाइव कराए जाने के बाद अयान आए और तीसरी बार लपक लिए गए।
हरियाणा ने 11-4 की लीड के साथ पटना को सुपर टैकल और फिर आलआउट तक ला दिया लेकिन सुधाकर ने मल्टीप्वाइंटर के साथ 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 6-13 कर दिया। हालांकि हरियाणा ने ब्रेक के बाद आलआउट लेते हुए 17-6 की लीड ले ली औऱ फिर आलइन के बाद अयान को चौथी बार लपक लिया। इसके बाद हालांकि पटना ने लगातार तीन अंक ले स्कोर 9-18 किया औऱ फिर मिलन ने चार अंक की लीड के साथ हरियाणा का सूपड़ा साफ कर स्कोर 15-19 कर दिया।
आलइन के बाद हरियाणा ने पांचवीं बार अयान का शिकार कर पांच का फासला बनाए रखा। पटना के डिफेंस ने हालांकि हाफटाइम से ठीक पहले विनय को लपक लिया। फिर डू ओर डाई रेड पर मनिंदर ने नीरज को बाहर कर स्कोर 18-21 कर दिया। ब्रेक के बाद अयान ने दो अंक की रेड के साथ खाता खोला और फासला 1 का कर दिया। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था। उसने अयान को सुपर टैकल कर फासला 3 का किया औऱ फिर शिवम ने सुपर-10 के साथ इसे 5 का कर दिया।
रिवाइव होकर आए अयान ने शिवम का शिकार कर हरियाणा को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया। फासला 2 का रह गया था। हरियाणा पर अब आलआउट का खतरा था लेकिन अयान को फिर सुपर टैकल कर सेतपाल ने स्कोर 27-24 कर दिया। इसके बाद हरियाणा ने लगातार दो अंक के साथ फासला 5 का कर दिया। ब्रेक के बाद हरियाणा ने पटना को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया। फिर उसने आलआउट लेते हुए 36-27 की लीड ले ली।
आलइन के बाद शिवम ने दो अंक लेकर फासला 11 का कर दिया। और फिर अयान को नौवीं बार लपक लीड 12 की कर ली। इस बीच हरदीप का हाई-5 पूरा हुआ। इस बीच पटना ने सुपर टैकल के दो अंक भी लिए लेकिन जयदीप ने हाई-5 के साथ अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। हालांकि अंतिम पलों में वह टीम के साथ नहीं थे क्योंकि येलो कार्ड दिखाए जाने के कारण वह मैट से बाहर थे।
—