
जयपुर, 15 अक्टूबर, 2025: एअर इंडिया ने अपनी नर्दन विंटर समयसूची 2025 के तहत राजस्थान के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाने की घोषणा की है, जहां नए रूट्स के साथ-साथ राजस्थान को दिल्ली एवं मुंबई के साथ जोड़ने वाले मुख्य रूट्स पर उड़ानों की संख्या बढ़ाई गई है।
आगामी सर्दियों में पर्यटन, शादियों, मीटिंग्स एवं सम्मेलनों और कारोबार के चलते राज्य में बढ़ती मांग को देखते हुए 26 अक्टूबर से एअर इंडिया राजस्थान के लिए 124 अतिरिक्त साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी।
राजस्थान आने-जाने वाली 136 मौजूदा साप्ताहिक उड़ानों के अलावा ये अतिरिक्त उड़ानें शामिल की गई हैं, इस तरह राज्य से आने-जाने वाली कुल उड़ानों की संख्या 260 हो गई है। वर्तमान में एअर इंडिया जयपुर, उदयपुर एवं जोधपुर तथा दिल्ली और/या मुंबई के बीच नॉन-स्टॉप उड़ानों का संचालन करती है।
नए सीज़नल रूट्स
26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक एअर इंडिया दिल्ली और जैसलमेर के बीच दो दैनिक तथा दिल्ली और जयपुर के बीच तीन दैनिक उड़ानों का संचालन करेगी। नई उड़ानें यात्रियों को न सिर्फ इन रूट्स पर सभी सुविधाओं से युक्त उड़ान के विकल्प देंगी बल्कि देश एवं दुनिया भर के पर्यटकों को लक्ज़री ट्रैवल आइटनेरी भी उपलब्ध कराएगी।
राजस्थान के अन्य रूट्स पर अतिरिक्त उड़ानें
एअर इंडिया सीज़न में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राजस्थान के अन्य मौजूदा रूट्स पर भी अतिरिक्त उड़ानों का संचालन करेगी। एयरलाईन इन रूट्स पर आवृति बढ़ाने जा रही हैः
- दिल्ली-उदयपुरः 2 दैनिक उड़ानों को बढ़ाकर 3 किया जाएगा।
- मुंबई-जयपुरः 3 दैनिक उड़ानों को बढ़ाकर 4 किया जाएगा।
- मुंबई-उदयपुरः 3 दैनिक उड़ानों को बढ़ाकर 4 किया जाएगा।
- मुंबई-जोधपुरः 1 दैनिक उड़ान को बढ़ाकर 2 किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सुविधाजनक कनेक्शन
राजस्थान के लिए एअर इंडिया की उड़ानें यूरोप (यूके सहित), उतरी अमेरिका एवं कई अन्य अंतराष्ट्रीय गंतव्यों के साथ सुविधाजनक कनेक्शन प्रदान करती हैं। ये उड़ानें इनबांउड विदेशी पर्यटकों के लिए दिल्ली और मुंबई होते हुए राजस्थान की यात्रा को आसान बनाती हैं, इसी तरह राजस्थान के निवासियों के लिए भी इन गंतव्यों को सुलभ बनाती हैं।
केबिन इंटीरियर में किए गए नया अपग्रेड
सितम्बर 2024 में लेगेसी एयरबस ए320 नियो विमान के लिए शुरू किया गया एअर इंडिया का रेट्रोफिट प्रोग्राम इस माह पूरा हो रहा है। 27 लेगेसी ए320 नियो विमानों में से 26 को नए केबिन इंटीरियर्स के साथ रेट्रोफिट किया जा चुका है। इनमें तीन श्रेणियां हैंः बिज़नेस क्लास, प्रीमियम इकोनोमी एवं इकोनोमी क्लास। अन्य आधुनिक सिंगल-एस्ले विमानों के साथ एअर इंडिया अब विश्वस्तरीय इंटीरियर से युक्त 100 ए320 विमान संचालित करती है, जो राजस्थान सहित 80 से अधिक अंतर्राज्यीय एवं शॉर्ट-हॉल अंतर्राष्ट्रीय रूट्स पर यात्रियों को यात्रा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती हैं।