
Left to right - Anoop Srivastava, Maharaja Brigadier Sawai Bhawani Singh’s Wax Figure, Deputy Chief Minister of Rajasthan Diya Kumari, Leena Srivastava, Aruna Srivastava.
ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूज़ियम में हुआ भव्य अनावरण
राजस्थान की उप मुख्यमंत्री, दीया कुमारी ने किया ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का अनावरण
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 23 अक्टूबर: राजस्थान की वीर भूमि ने आज एक इतिहास रच कर नाहरगढ़ स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में महावीर चक्र से सम्मानित ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह की वैक्स प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दीया कुमारी ने अपने पिता की वैक्स प्रतिमा का लोकार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। यह अनावरण समारोह महाराजा भवानी सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिससे यह दिन और भी भावनात्मक और गौरवपूर्ण बन गया। कार्यक्रम के दौरान जयपुर वैक्स म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर, अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि “यह क्षण केवल म्यूज़ियम ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राजस्थान के लिए गौरव का विषय है। भवानी सिंह जैसे साहसी, देशभक्त और प्रेरक व्यक्तित्व की प्रतिमा यहां स्थापित होना आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”
इस अवसर पर ब्रिगेडियर भवानी सिंह के जीवन और वीरता पर आधारित एक आठ मिनट की विशेष डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई, जिसे देखकर उपस्थित सभी अतिथि भावुक हो उठे। कार्यक्रम में जयपुर राजघराने से जुड़े परिजन, सेना के पूर्व अधिकारी, म्यूज़ियम टीम और शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जयपुर वैक्स म्यूज़ियम के “रॉयल दरबार” सेक्शन में स्थापित यह वैक्स फिगर भवानी सिंह के शौर्य, अनुशासन और सेवा भावना का प्रतीक है। उनके इस प्रतिरूप को तैयार करने से पहले कलाकारों ने महीनों तक गहन रिसर्च की और क्ले फेस का फर्स्ट लुक अप्रैल में उनकी पुण्यतिथि पर जारी किया गया था। इस अवसर पर आमेर किले के अध्यक्ष डॉ. राकेश छोलक भी उपस्थित थे।
अनूप श्रीवास्तव ने आगे बताया कि “जयपुर वैक्स म्यूजियम में फिल्मी सितारों की बजाय राजस्थान के ऐतिहासिक नायकों और वीर सपूतों को स्थान देना हमारी प्राथमिकता रही है। म्यूज़ियम में पहले से ही महाराणा प्रताप, सवाई जय सिंह द्वितीय, सवाई माधो सिंह द्वितीय, महारानी गायत्री देवी जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं, और अब भवानी सिंह जी का सम्मिलन इसे और समृद्ध करता है।”
कार्यक्रम का समापन दीया कुमारी द्वारा ब्रिगेडियर भवानी सिंह को नमन करते हुए इन शब्दों के साथ हुआ — “यह क्षण मेरे लिए अत्यंत गर्व और भावनाओं से भरा है। ब्रिगेडियर भवानी सिंह केवल हमारे परिवार के नहीं, बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के गौरव थे। उनकी प्रतिमा जयपुर आने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्र सेवा और साहस का संदेश देगी।”