22 जनवरी, 2026 | भुवनेश्वर: बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (बीजीयू), एक प्रमुख विश्वविद्यालय, अपने ‘एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट’ कार्यक्रम के पहले बैच, अर्थात 2026–28 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह कार्यक्रम कॉरपोरेट, मीडिया, कंसल्टिंग और सार्वजनिक नीति क्षेत्रों में कुशल कम्युनिकेशन मैनेजर्स की मजबूत उद्योग मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, जो बहुविषयक शिक्षा, अनुभवात्मक शिक्षण और दक्षता-आधारित परिणामों पर बल देती है, बीजीयू अपने प्रबंधन शिक्षा पोर्टफोलियो को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, जिसमें कम्युनिकेशन-आधारित नेतृत्व पर विशेष फोकस किया गया है।
बीजीयू में एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट को ऐसे भविष्य-तैयार पेशेवरों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो ब्रांड कम्युनिकेशन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रबंधन, संकट प्रबंधन, मीडिया सहभागिता और डिजिटल कम्युनिकेशन के विकसित होते परिदृश्य को प्रभावी ढंग से संभाल सकें।
एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:
• एकीकृत कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम: प्रबंधन की मूल अवधारणाओं को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, विज्ञापन, जनसंपर्क, डिजिटल मीडिया रणनीति और कंटेंट प्रबंधन के साथ समाहित करता है।
• डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण: डिजिटल स्टोरीटेलिंग, डिजिटल टूल्स के उपयोग, सोशल मीडिया रणनीति, डेटा-आधारित कम्युनिकेशन और उभरती तकनीकों पर जोर।
• उद्योग-समन्वित शिक्षण: पाठ्यक्रम उद्योग विशेषज्ञों, मीडिया पेशेवरों और कम्युनिकेशन लीडर्स के सुझावों के आधार पर विकसित।
• अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति: लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज़, सिमुलेशन, इंटर्नशिप और उद्योग के साथ संवाद के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा।
• करियर-केंद्रित परिणाम: कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांड मैनेजमेंट, मीडिया रणनीति, डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक अफेयर्स और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में भूमिकाओं के लिए स्नातकों को तैयार करता है।
बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) कुलभूषण बलूनी ने कहा,
“बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के माध्यम से बिरला समूह की विरासत को आगे बढ़ाते हुए, हम ऐसे भविष्य-तैयार नेताओं को गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो डेटा-आधारित और डिजिटल रूप से जुड़े विश्व में सफलतापूर्वक आगे बढ़ सकें। जैसे-जैसे कम्युनिकेशन नेतृत्व, विश्वास और संगठनात्मक सफलता को परिभाषित करने में निर्णायक भूमिका निभा रहा है, हमारा फोकस रणनीतिक सोच, उद्योग-संगतता और अनुभवात्मक शिक्षण को एकीकृत कर छात्रों को प्रभाव पैदा करने, प्रभाव निर्माण करने और विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक एवं सूचित परिवर्तन लाने में सक्षम बनाना है।”
कार्यक्रम के शुभारंभ पर बोलते हुए, बिरला स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. शिव शंकर दास ने कहा,
“एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट उन संगठनों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बीजीयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां नेतृत्व, प्रशासन और ब्रांड निर्माण में कम्युनिकेशन एक रणनीतिक भूमिका निभाता है। यह कार्यक्रम ऐसे पेशेवर तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रणनीतिक रूप से सोच सकें, नैतिक रूप से संवाद कर सकें और जटिल व्यावसायिक वातावरण में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व कर सकें।”
बीजीयू का लर्निंग इकोसिस्टम रचनात्मकता, नवाचार, आलोचनात्मक सोच और रणनीतिक निर्णय-निर्माण को बढ़ावा देता है, जिससे स्नातकों को कम्युनिकेशन-आधारित उद्योगों में नेतृत्व भूमिकाओं में सफल होने के लिए तैयार किया जाता है।