
ग्लोबल हेल्थ एंड इको-वेलनेस समिट 2025 की ट्रॉफी और कॉफ़ी टेबल बुक का अनावरण
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 13 अक्टूबर: दिवाली की प्री सेलिब्रेशन के साथ ग्लोबल हेल्थ एंड इको-वेलनेस समिट एंड अवॉर्ड्स 2025 के प्री-समिट का आयोजन रविवार को हैवा हेवेन रिजॉर्ट में किया गया। सेवा कुंज फाउंडेशन और ग्लोबलस्पिन फोरम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता और पर्यावरण का सुंदर संगम देखने को मिला। सेवा कुंज फाउंडेशन की उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना पुरोहित ने बताया कि आगामी 27 नवंबर को मुख्य समिट की थीम “ग्लोबल वॉयसेस, वन विज़न – प्रो प्लैनेट पीपल” है और इस समिट में विश्वभर के स्वास्थ्य तथा वेलनेस विशेषज्ञों को एक साथ लाया जा रहा है, ताकि एक स्थायी और स्वस्थ भविष्य की दिशा तय की जा सके। प्री-समिट कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि उप-महापौर पुनीत कर्णावट थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में डॉ. यश आर्य (संस्थापक, ग्लोबलस्पिन फोरम), डॉ. राजेश कुमार मिश्रा (प्रबंध निदेशक, NICSI, भारत सरकार), डॉ. प्रहलाद राय सोडानी (अध्यक्ष, IIHMR विश्वविद्यालय) और डॉ. टी. शुभमंगला, IAS (अतिरिक्त मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन), एन के जैन और रविन्द्र सिंह शामिल रहे।
सेवा कुंज फाउंडेशन की अध्यक्ष शुभा गुप्ता ने कहा कि यह समिट आधुनिक चिकित्सा, पारंपरिक उपचार और पारिस्थितिक कल्याण को जोड़ने का एक प्रयास है। वहीं, डॉ. राजेश कुमार मिश्रा ने डिजिटल तकनीक की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा कि “स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और पारदर्शिता में टेक्नोलॉजी अब एक बड़ा बदलाव ला रही है।” इस कार्यक्रम को जितेश खंडेलवाल, बसंत जैन, अंकुर जोशी, मुकेश, हरीश सोनी, भीम सिंह कासनिया, रमाकांत, कल्पना, ममता, प्रियंका, अनिल अरोड़ा, अप्लव, नंदिता अग्रवाल और सिद्धि जैसी जानी-मानी हस्तियों का समर्थन मिला।
प्री-समिट का सबसे चर्चित सत्र रहा — “राजस्थान को मेडिकल और वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र कैसे बनाया जाए” विषय पर पैनल चर्चा, जिसमें विशेषज्ञों ने राज्य की संभावनाओं पर गहन विचार साझा किए। आगे के कार्यक्रमों में राधाकांत दास के आध्यात्मिक प्रवचन ने श्रोताओं को आत्मचिंतन के लिए प्रेरित किया। इसके बाद ग्लोबल हेल्थ एंड इको-वेलनेस समिट 2025 की ट्रॉफी और कॉफ़ी टेबल बुक का अनावरण किया गया।
उत्सव का रंग तब और गहराया जब ब्रांड एंबेसडर दीप्ति चौधरी सैनी, मीनाक्षी राठौर और निर्भय वाधवा ने मिलकर स्वास्थ्य सेवा और वेलनेस क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले डॉक्टरों, अस्पतालों और संस्थानों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन हुआ राजस्थानी लोक संगीत की धुनों पर — “राजस्थानी लय की रानी” मीनाक्षी राठौर की प्रस्तुति और लोक उस्ताद दारे खान (कमाइचा) तथा केशव शर्मा के धमाकेदार फ्यूजन परफॉर्मेंस ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर ने न केवल उत्कृष्टता का उत्सव मनाया बल्कि एक ऐसे भविष्य की नींव रखी जो सच में ‘प्रो प्लैनेट’ और ‘प्रो हेल्थ’ हो — जहाँ कल्याण केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे ग्रह का हो।