
एआईएसी सीजन-2 में ‘ग्लिटरिंग ज़ोडियक’ फैशन शो ने बिखेरा सितारों का जादू
दिव्य राष्ट्र, जयपुर, 22 दिसंबर: अलमाइटी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजी कॉन्क्लेव (एआईएसी) सीजन-2 के अंतर्गत आयोजित “ग्लिटरिंग ज़ोडियक” फैशन शो ने फैशन और ज्योतिष के अद्भुत संगम को भव्यमंच पर प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अनूठे आयोजन में राशियों की ऊर्जा, रंगों और भावनाओं को फैशन के माध्यम से जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. मेघा शर्मा ने बताया कि यह भव्य आयोजन ऑलमाइटी इंटरनेशनल द्वारा इंटरनेशनल वास्तु अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया। शो की परिकल्पना और निर्देशन की कमान मिसेस इंडिया इंटरनेशनल एवं जानी-मानी फैशन कंसल्टेंट दीप्ति सैनी ने संभाली। उनके सशक्त विज़न, क्रिएटिव एक्सीक्यूशन और सटीक निर्देशन में यह फैशन शो एक यादगार और अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव बनकर उभरा। इस विशेष फैशन शो में प्रीति सचदेवा, युविका जैन, मीनाक्षी सोलंकी, अमृता टांगानिया, ममता जायसवाल, अंशु वाधवा और इंद्रजीत दास ने विभिन्न राशियों पर आधारित डिज़ाइनों को आत्मविश्वास, गरिमा और सौंदर्य के साथ रैंप पर प्रस्तुत किया। प्रत्येक प्रस्तुति में संबंधित राशि के रंग, व्यक्तित्व और कॉस्मिक ऊर्जा का प्रभावशाली चित्रण देखने को मिला।
शो की विशेष आकर्षण रहीं जानी-मानी आरजे देवांगना, जिन्होंने शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर अपनी दमदार उपस्थिति से समा बांध दिया। वहीं प्रीति सचदेवा की प्रभावशाली प्रस्तुति ने शो की भव्यता को और ऊँचाइयों तक पहुँचाया। इसके साथ ही शिव शक्ति फाउंडेशन की मोना किरण जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को एक प्रेरणादायक आयाम प्रदान किया।
मंच पर मेष की ऊर्जा, सिंह की शाही भव्यता, तुला का संतुलन और कर्क की कोमलता फैशन के माध्यम से सजीव होती नज़र आई। शो के ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने एक साथ रैंप पर आकर रंगों और ऊर्जाओं का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। मंच से उभरा संदेश — “जब सितारों से मिलता है फैशन” — दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक गूंजता रहा। एआईएसी सीजन-2 के अंतर्गत आयोजित यह ग्लिटरिंग ज़ोडियक फैशन शो न केवल एक फैशन शो रहा, बल्कि यह कला, ज्योतिष और आत्म-अभिव्यक्ति का एक प्रेरणादायक उत्सव बनकर उभरा।